December 23, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने किया भूमि पूजन, कार्य हुआ प्रारंभ

1 min read
Spread the love

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का सांसद ने किया भूमि पूजन

सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर को दी थी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की सौगात

न्यायालय से स्थगन आदेश पारित हो जाने के बाद रुका था कॉलेज निर्माण

विधायक चुने जाने के बाद अवधेश प्रसाद ने फिर शुरू की थी पैरवी

अमानीगंज/अयोध्या

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित अमानीगंज बाजार के पास निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पर स्थगन आदेश समाप्त हो जाने के बाद सांसद फैजाबाद अवधेश प्रसाद ने रविवार को कॉलेज का विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया और कॉलेज निर्माण में रोड़ा बने न्यायालय के स्थगन आदेश को लेकर भाजपा नेताओं पर न्यायालय में पैरवी किए जाने का आरोप जड़ा। बताते चलें कि वर्ष 2014 में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज बाजार के निकट महात्मा गांधी चौराहे पर राजकीय पॉलिटेक्निक का शिलान्यास किया था। लेकिन स्थानीय भाजपा नेताओं के द्वारा न्यायालय से स्थगनादेश लाने के बाद कॉलेज का निर्माण बंद हो गया था। पुनः 2022 में मिल्कीपुर से विधायक बनने के बाद अवधेश प्रसाद के अथक प्रयासों व लंबे संघर्ष के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अमानीगंज का निर्माण पुनः शुरू हो पाया। रविवार को संसद अवधेश प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक अमानीगंज का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन का निर्माण शुरू करवाया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की इच्छा है कि मिल्कीपुर में कोई विकास न हो। भाजपा हमेशा विकास की विरोधी रही है। हमेशा धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करती है। प्रदेश सरकार के दर्जनों मंत्री व स्वयं मुख्यमंत्री इन दिनों मिल्कीपुर में डेरा डाले हुए हैं। लेकिन मिल्कीपुर के विकास की बात नहीं करते, बल्कि विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं। लेकिन हमारा संकल्प है कि मिल्कीपुर और अयोध्या विकास के नाम पर आपसदारी और भाईचारा के नाम पर देश के नक्शे में चमकता हुआ नजर आए। मिल्कीपुर के विभिन्न सड़कों पर छुट्टा जानवरों का आतंक बढ़ा है। पहले छुट्टा मवेशी किसानों की फसलें बर्बाद करते थे, लेकिन अब लोगों की जान भी ले रहे हैं। इसके बावजूद भी सरकार के कान में जूं तक भी नहीं रेंग रही है। उपचुनाव में मिल्कीपुर की महान जनता भारतीय जनता पार्टी की जमानत जप्त कर देगी और समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। सांसद अवधेश प्रसाद ने इस दौरान अपने द्वारा मिल्कीपुर में कराए गए सैकड़ो विकास के कार्यों को एक-एक कर गिनाया। कार्यक्रम में सपा नेता अनूप सिंह, छोटे लाल यादव, जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल, विकास कुमार, आजाद सिंह चौहान, बृजेश यादव चुम्मन लाल, सुभाष रावत समेत बड़ी संख्या में सपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *