देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला एक अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल
1 min readसुलतानपुर
जनपद में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान वर्मा मय हमराह का0 कृष्णा यादव द्वारा मु0अ0सं0 254/24 धारा 196/299/353 BNS व 67 IT Act से संबन्धित अभियुक्त 1. नदीम पुत्र मो0 निसार निवासी धरावां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 24 वर्ष को हरखपुर प्राइमरी पाठशाला के पास समय करीब 14.02 बजे मय बरामदगी एक अदद मोबाइल फोन ओप्पो के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा जानबूझकर धर्म विशेष की भावनाओ को आहत करने के लिए देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पड़ी किया गया है तथा धार्मिक उन्माद फैलाया गया है । जो समाज विरोधी, धर्म विरोधी की श्रेणी में है । उक्त घटना को लेकर हिन्दू समुदाय में आक्रोश व्याप्त है । अभियुक्त द्वारा पुनः घटना की पुनरावृत्ति कर वैमनस्य व धार्मिक उन्माद फैलाने की प्रबल संभावना है । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी – एक अदद एण्ड्रोएड ओप्पो मोबाइल ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1.प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान वर्मा
2. का0 कृष्णा यादव