तीन दिवसीय जनपदीय युवक क्रीड़ा समारोह , दूसरा दिन,सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामरती का रहा दबदबा
1 min readसुल्तानपुर
तीन दिवसीय 74वें जनपदीय युवक क्रीड़ा समारोह , दूसरा दिन
सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामरती का रहा दबदबा
लंबी कूद में सीनियर अंडर 19 बालक में महफूज़ और बालिका में गीता ने बाजी मारी
एथलेटिक्स की राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनाक्षी कनौजिया का हुआ सम्मान
सुलतानपुर l जनपद में माध्यमिक स्कूल खेल कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत रामरती इंटर मीडिएट कालेज द्वारिकागंज में 74वीं जनपदीय युवक क्रीड़ा समारोह 2024 का आयोजन किया गया है, जिसमें एथलेटिक्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कला प्रतियोगिता आयोजित हुई ।आयोजन प्रभारी सर्वेश कांत वर्मा की अगुआई में सुबह से प्रतियोगिता प्रारंभ हुई
बालक संवर्ग अंडर 19, लंबी कूद में एम एस वी के महफूज प्रथम स्थान, गोसाईगंज के मो साहिल दुसरे और छीतेपट्टी के अरफात तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका संवर्ग अंडर 19लंबी कूद में धम्मौर की गीता कश्यप प्रथम और तिरहुत की रोली द्वितीय और रामकली की प्रियांशी तीसरे स्थान पर रही
बालक संवर्ग अंडर 19 चक्का फेंक मधैया के अगम मिश्रा रहे अव्वल ,
बालक संवर्ग अंडर 19, 5000मी दौड़ में बरवारीपुर के गौरव निषाद रहे प्रथम
बालक संवर्ग अंडर 19 , 400 मीं दौड़ बी पी इंटर कॉलेज कुडवार के वरुण कुमार ने बाज़ी मारी
वहीं 400मी दौड़ बालक अंडर 17 में दियरा के अनुभव मिश्रा रहे प्रथम, बालिका 400 मी अंडर 17 में सर्वोदय इंटर कॉलेज लंभुआ की आयुषी ने खिताब पर कब्जा किया।
जुनियर बालिका 3000 मीटर दौड़ में लंभुआ की शाहीन बानो रही अव्वल, वहीं बालक वर्ग में बेला पश्चिम के अंकित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
जुनियर बालिका लंबी कूद में धम्मौर की पारुल ने जीत दर्ज की। देर शाम तक प्रतियोगिता चलती रहीl
सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम तक आयोजित किए गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राम जीत ने बताया कि दूसरे दिन की सभी प्रतियोगिता सम्पन्न करा ली गई, प्रबंधक भूपेंद्र वर्मा ने बताया की आज प्रतियोगिता का समापन होगा, कार्यक्रम का संचालन सर्वेश, क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह और मुनेंद्र मिश्र ने किया। आयोजन व्यवस्था में मंशा राम, बम बहादुर,सुरेश यादव, दिलीप ,नूरैन आलम, राकेश, शेष नारायन तिवारी,रणधीर सिंह,सुरेंद्र,मनोज वर्मा, विवेक सिंह, चंद्रभान तिवारी रहे , इस अवसर पर संतसरण सिंह,राहुल तिवारी, हीरलाल यादव, आनंद, अरविंद , राजेश सिंह, हर्षित, रणवीर सिंह,सौरभ मिश्रा, अंकित, कौशलेंद्र सिंह, आदि रहे मौजूद