मां भक्तों ने मां के पंडालों पर डांडिया, गरबा, महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
1 min readबांदा
जनपद में देर शाम को नरैनी रोड में स्थित ब्लैक स्लेट द्वारा डांडिया प्रोग्राम मनाया गया।भक्ति गीतों और भजनों की महफिल सजी।डांडिया प्रोग्राम की सदस्यों ने देवी प्रतिमा के समक्ष गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।डांडिया समापन होने के बाद प्रसाद भी वितरण किया गया।
आपको बता दे की नरैनी रोड में स्थित ब्लैक स्क्रीन द्वारा कल देर शाम को डांडिया प्रोग्राम आयोजित किया गया। जहा पर वैदिक मंत्र के बाद देवी चौकी की स्थापना की गई क्लब की महिलाएं श्रद्धा में डूबी नजर आए विद्वत पूजा अर्चना कर सदस्यों ने देवी मां का आशीर्वाद लिया रंग-बिरंगे और लुभावने परिधानों में सजी संवरी सदस्यों ने इस मौके पर गरबा और डांडिया नृत्य का जमकर लिफ्ट उठाया भक्ति गीतों और भजनों पर जमकर मौज मस्ती की समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान सभी ने पूरे उत्सव से आयोजन में हिस्सा लिया और एक दूसरे को नवरात्रि की बधाइयां दी।
दरअसल डांडिया और गरबा डांस भले ही गुजरात की परंपरा का हिस्सा रहे हो लेकिन बीते कुछ सालों से बुंदेलखंड में भी इस तरह के आयोजन खूब हो रहे हैं गरबा और डांडिया का जादू लोगों पर छाया है नवरात्र के मौके पर सभी जगह पर इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है।