देश-विदेश से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में हुआ बॉलीवुड नाइट का आयोजन
1 min readदेश-विदेश से आये कलाकारों ने देर रात तक बांधे रखा समां
मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में हुआ बॉलीवुड नाइट का आयोजन
सहारनपुर
नगर निगम द्वारा मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनमंच सभागार में बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया। दिल्ली – चंडीगढ़ और उत्तराखंड के कलाकारों के साथ विदेशी कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से देर रात तक समां बांधे रखा और श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, महापौर डॉ. अजय कुमार, सांसद इमरान मसूद, नगर विधायक राजीव गुंबर, विधायक किरत सिंह, विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान, एनआरआई अजय गुप्ता, पूर्व मंत्री अनिल गुप्ता, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा, पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालड़ा, वरिष्ठ उद्यमी एवं समाजसेवक मोहम्मद ओसाफ गुड्डु, पार्षद मंसूर बदर, समाजसेवी संजय करणवाल, विश्वजीत सिंह पुंडीर, दीपक सैनी, मसूद बदर, महेंद्र तनेजा, नवाजिश खान, राजकुमार राजू, चेयरमैन शराफत खान, मेला वाइस चेयरमैन ज्योति अग्रवाल व सुलेखचंद आदि उपस्थित रहे।