गलत आख्या लगाने पर नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक व लेखपाल का वेतन रोकने का आदेश
1 min readअयोध्या।
संपूर्ण समाधान दिवस सोहावल में जिला अधिकारी ने नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक उदय राज तथा लेखपाल प्राची मिश्रा व लेखपाल चंद्रभान सिंह का एक माह का वेतन रोकने का उपजिला अधिकारी सोहावल को दिया निर्देश। रौनाही निवासी विश्वनाथ गुप्ता द्वारा तालाब पर अतिक्रमण के संबंध में प्रस्तुत किए गए प्रार्थना पत्र में निस्तारण किए जाने की शिकायत व बाभनियावां निवासी दयाशंकर द्वारा चक मर्ग पर अतिक्रमण की शिकायत के संबंध में प्रकरण की जांच में अतिक्रमण खाली करने तथा संबंधित लेखपाल द्वारा गलत आख्या लगाने के संबंध में वेतन रोकने का दिया निर्देश।