सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत
1 min readबीकापुर अयोध्या
सड़क दुर्घटना में घायल 18 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सड़क दुर्घटना चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के मंगारी गांव के पास गुरुवार रात को हुई बताई जाती है। ग्राम प्रधान बृज कुमार यादव ने बताया कि मंगारी निवासी राज मिश्रा 18 वर्ष किसी गुरुवार शाम को चौरे बाजार गया था वहां से बाइक पर घर वापस आते समय रास्ते में दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान अस्पताल में युवक की मौत हो गई।