लव जिहाद, विवाह पंजीयन कराने आए युवक व युवती को किया पुलिस के हवाले
1 min readअयोध्या।
अलग-अलग धर्म के युवक व युवती के विवाह पंजीयन कराने कचहरी आने की जानकारी होने के बाद उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।शुक्रवार की शाम कचहरी में उस समय हलचल मच गई है जब दो अलग-अलग धर्म के युवक व युवती के विवाह पंजीयन कराने कचहरी आने की सूचना फैली। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को पकड़ कर सिविल कोर्ट पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया।जहां से दिलासीगंज निवासी कामरान आलम को पुलिस सुरक्षा में नगर कोतवाली भेज दिया गया। वहीं मौका पाकर युवती फरार हो गई। आक्रोशित लोगों ने मामले को लव जेहाद का मामला बताया।तो वहीं दूसरी ओर पुलिस को मिले कागजात में दोनों बालिग हैं और काफी पहले ही शादी कर चुके हैं। कमरान आलम सेना में नौकरी करता है जो अपनी शादी का पंजीयन कराने निबंधन कार्यालय आया था।