December 23, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

नवागत थानाध्यक्ष बाबा बाज़ार शैलेंद्र कुमार आजाद ने कार्य -भार ग्रहण करने के बाद किया बैठक

1 min read
Spread the love

नवागत थानाध्यक्ष बाबा बाज़ार शैलेंद्र कुमार आजाद ने कार्य -भार ग्रहण करने के बाद अपने मातहतों/ पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर किया विधवत विचार- विमर्श, थाना बाबा बाजार क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का लिया जायजा

अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों पर कड़ी नजर रखने,के साथ साथ मजलूम, मजबूर, पीड़ित फरियादियों की फरियाद पर हर संभव मदद कर न्याय दिलाना प्रथम प्राथमिकता_थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद

श्री आजाद इससे पूर्व बाराबंकी जिले के अलग अलग थानों व कई पुलिस चौकियों में थाना अध्यक्ष तथा चौकी प्रभारी रहकर कुशलता पूर्वक कर्तब्यो का किया निर्वहन, जिस भी थाने में रहे वहां पेश की मानवता की मिशाल, विभागीय अधिकारी द्वारा सौपी गई बाबा बाजार थाने की बागडोर

एक प्रश्न के उत्तर में नवागत थाना अध्यक्ष बाबा बाजार शैलेंद्र कुमार आजाद ने पत्रकारों से कहा क्षेत्र में शांति प्रिय एवं संभ्रांत जनों से मधुर संबंध बनाकर शांति व्यवस्था कायम रखना निष्ठावान पुलिस कर्मियों का है दायित्व

नवागत थानाध्यक्ष आजाद ने कहा किसी भी प्रकार का अपराध क्रमशः अवैध वृक्ष कटान, द्विइत कीड़ा (जुआ),अवैध शराब निर्माण,रंगदारी,अवैध शस्त्र के साथ संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में मुझसे व्यक्तिगत मिलकर अथवा मोबाइल पर दे जानकारी, सूचना देने वाले का नाम पता रहेगा गुप्त

बाबा बाजार मवई अयोध्या

नवागत थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने कल दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को रुदौली सर्किल के थाना बाबा बाजार मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करने के उपरांत
वरिष्ठ उप निरीक्षको / उपनिरीक्षको, महिला / पुरुष सिपाहियो के शिवा अन्य पुलिस कर्मियो के साथ बैठकर बारी बारी सबसे परिचय प्राप्त करने के उपरांत थाना बाबा बाजार क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त किया, श्री आजाद की गिनती तेजतर्रार कर्तव्य निष्ठा से परिपूर्ण ,कार्य कुशलता,मानवता, अपनत्व की भावना में दक्ष श्रेष्ठ थाना अध्यक्ष के रूप में होती है, इससे पूर्व श्री आजाद बाराबंकी जिले में पुलिस अधीक्षक के जन सम्पर्क अधिकारी(पीआरओ) रहे एवम् जनपद के विभिन्न कोतवाली/थानों क्रमशः जैदपुर के कस्बा चौकी,नगर कोतवाली के आवास विकास चौकी, कुर्सी थाने की उमरा पुलिस चौकी, देवा थाने की माती चौकी, हैदरगढ़ थाने के कस्बा चौकी पर चौकी प्रभारी के पद पर तथा इसी जिले के थाना घुंघटेर एवं थाना दरियाबाद में थानाध्यक्ष के पद पर रहकर कुशलता पूर्वक कर्तव्य निष्ठा का पालन किये जाने की चर्चा है, श्री आजाद जिस भी थाने की पुलिस चौकी में रहे, वहां अपनी कार्य कुशलता, कर्तव्यनिष्ठा मानवता की जो छाप छोड़ी है, क्षेत्र के लोग आज भी महसूस कर रहे हैं ,उन्होंने कहा श्रेष्ठ पुलिस कर्मियों का दायित्व है कि क्षेत्र के शांतिप्रिय व संभ्रांत जनों से मधुर संबंध बनाए रखें साथ ही जनता का भी दायित्व एवं वैधानिक जिम्मेदारी बनती है की वे भी समाज को भयमुक्त अपराध मुक्त करने एवं शांत सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के साथ अपनी सक्रिय योगदान की भुमिका निभाये, नवागत थानाध्यक्ष बाबा बाज़ार श्री आजाद ने कहा किसी भी प्रकार के अपराध क्रमशः महिलाओं एवम् बालिकाओं के विरुद्ध अपराध,अवैध वृक्ष कटान,अवैध शराब निर्माण व बिक्री ,अवैध शस्त्र, रंगदारी ,वसूली आदि के सिवा अराजकता, झूठी अफवाह फैलाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी मुझे व्यक्तिगत रूप से मिलकर अथवा मेरे मोबाइल नंबर पर कोई भी ब्यक्ति सूचना दें सकता है सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा, थानाध्यक्ष बाबा बाजार श्री आजाद द्वारा अपने वरिष्ठ उप निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं तेजतर्रार महिला / पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ बाबा बाजार चौराहे का शाम के बाद पैदल भ्रमण (रूट मार्च) कर आम जनमानस को पूर्ण सुरक्षा का एहसास दिलाया, थाना क्षेत्र के चौराहों प्रमुख, स्थानों पर पैदल भ्रमण (रुट मार्च) का सिलसिला जारी है,!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *