अयोध्या अफीम कोठी के पास 17 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा रामलला पार्क
1 min readअयोध्या में अफीम कोठी के पास 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के बगल में 17 करोड़ रुपये की लागत से रामलला पार्क का निर्माण किया जाएगा। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि पहले इस स्थान पर नगर निगम का कूड़ा डंप किया जाता था, लेकिन अब इस जमीन को खाली करवाकर यहां पर श्रद्धालुओं के लिए सुंदर रामलला पार्क बनाया जाएगा। यह पार्क अमृत 2.0 परियोजना के अंतर्गत बनाया जाएगा। इसमें ओपन एरिया, पाथवे और वॉटर बॉडी जैसी सुविधाएं होंगी, जो पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद अनुभव प्रदान करेंगी। पार्क का निर्माण 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के बगल में किया जाएगा। परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को विश्राम के लिए एक सुंदर स्थल मिलेगा। इसके अलावा, स्थानीय निवासी यहां टहलने, घूमने और योग करने जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। अयोध्या नगर निगम द्वारा रामलला पार्क का निर्माण कराया जाएगा।