उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे कार्यरत अनुदेशकों का प्रतिनिधि मंडल- चंद्र सेन पटेल -प्रदेश संगठन सचिव की अगुआई मे -सपा एम एल सी आदि को अपने नियमतीकरण व अन्य समस्याओं के लिए सौंपा ज्ञापन–#
1 min readबाँदा-
आज दिनांक 04-10-2024 को महर्षि वामदेव नगरी बाँदा में पधारे,माननीय श्याम लाल पाल जी प्रदेश अध्यक्ष समाज वादी पार्टी उ0प्र0 एवं डा० मान सिंह एम एल सी स्नातक इलाहाबाद क्षेत्र, से प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशको का प्रतिनिधि मंडल शर्किट हाउस में मुलाकात की। अनुदेशकों का प्रतिनिधित्व कर रहे चन्द्र सेन पटेल ने दोनों नेताओं को गुलदस्ता एवं पुष्प भेंट कर अनुदेशकों की समस्याएं रखी। तथा सपा एम एल सी डा0 मान सिंह ने अनुदेशकों की समस्याएं गम्भीरता से सुना एवं हर सदन में उठाने के लिए संकल्पित हुए।। प्रदेश अध्यक्ष माननीय डा0 श्याम लाल पाल जी भी अनुदेशकों की समस्याएं सुनीं तथा अभी आवाज मुखर करने एवं सरकार बनने पर पूर्णतया नियमितीकरण के लिए आश्वासन दिए। आज इस कार्यक्रम में अनुदेशकों में चन्द्र सेन सिंह पटेल, प्रदेश संगठन सचिव, परिषदीय अनुदेशक कल्याण एशोसिएशन उ0प्र0, रमाकांत यादव अनुराग यादव, आशुतोष द्विवेदी (गुरु), विवेक यादव, राजकिशोर गुप्ता, शशिकांत, रिजवान अहमद, आदि मौजूद रहे।



उमंग सिंह ब्यूरो चीफ
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703