माॅं की गोद संस्कारशाला द्वारा आज आदर्श ग्राम बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में वृहद कन्या भोज के समारोह में ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ__#
1 min readमाॅं की गोद संस्कारशाला द्वारा आज आदर्श ग्राम बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में वृहद कन्या भोज के समारोह में ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
बड़ोखर खुर्द बाॅंदा, 4 अक्टूबर 2024
आदर्श ग्राम बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में आज मां की गोद संस्कारशाला द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर प्राचीन शिव मन्दिर कन्यासर बाबा के प्रांगण में वृहद कन्या भोज का आयोजन किया गया। मां की गोद संस्कारशाला के संस्थापक पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह ने बच्चों को जीवन में संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। ई० ओमप्रकाश मसुरहा ने बच्चों को आध्यात्मिक ज्ञान देते हुए आत्मा तथा परमात्मा के अलौकिक ज्ञान से परिचित कराया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बड़ोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू की अध्यक्षता में वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न हुआ जिसमें आक्सीजन प्रदाता बरगद के पौधों का रोपण किया गया। ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह ने इस पुनीत अवसर पर खेल परिसर के चारों ओर लोहे की जाली लगवाने का आश्वासन दिया, जिसका सभी ग्रामीणों ने हर्ष ध्वनि से स्वागत किया। इस अवसर पर मातृ शक्ति आशा देवी (प्रधानाध्यापिका जूनियर हाईस्कूल बड़ोखर खुर्द), तृप्ति श्रीवास्तव (प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय बड़ोखर खुर्द), अनीता पाठक ,स० अध्यापिका ने अपने करकमलों से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उदय पाल सिंह, इन्द्र पाल सिंह, उदयभान नामदेव, अजय सिंह, राजीव सिंह, बृजेश गुप्ता, छेदीलाल पटेल, सुधीर सिंह, राकेश द्विवेदी, कल्लू यादव, श्रीपाल, मईयादीन पाल, भजनपाल, हर्ष सिंह, यशवीर सिंह, अर्पित सिंह, उज्जवल सिंह, कृष्णा सिंह आदि उपस्थित रहे।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703