टीचर की पत्नी का प्रेमी निकला कातिल क्षेत्र में मचा हड़कंप
1 min readअमेठी हत्याकांड, टीचर की पत्नी का प्रेमी निकला कातिल:
वीडियो पर बात होती थी; चंदन वर्मा ने लिखा था-5 लोग मरने वाले हैं
अमेठी
हत्याकांड में चौंकाने वाली बात सामने आई है। रायबरेली के चंदन वर्मा ने ही टीचर के पूरे परिवार की हत्या की। सूत्रों के मुताबिक, उसका टीचर की पत्नी से अफेयर था। दोनों की वीडियो कॉल पर बात भी होती थी। वारदात से पहले चंदन वर्मा ने वॉट्सऐप के बायो में लिखा था- 5 लोग मरने वाले हैं।
चंदन वर्मा ने गुरुवार शाम घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार सुबह टीचर, उनकी पत्नी और 5 और डेढ़ साल की दोनों बेटियों का पोस्टमॉर्टम किया गया।
इसमें खुलासा हुआ कि चंदन ने टीचर को 3, पत्नी को 2 और बच्चियों को एक-एक गोली मारी। पुलिस को घर से 9 खोखे मिले थे, यानी 9 राउंड फायरिंग हुई, इनमें 7 गोलियां परिवार को लगीं। पोस्टमॉर्टम के बाद सभी शवों को रायबरेली में टीचर के पैतृक गांव में कड़ी सुरक्षा में रवाना किया गया।
इस हत्याकांड पर मायावती ने कहा- दलित परिवार की हत्या चिंताजनक है। दोषियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सीएम योगी ने कहा- दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। UP STF को हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाया गया है।