प्राथमिक विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों के द्वारा निकल गई संचारी रोग जागरूकता अभियान रैली
1 min readफर्रुखाबाद
जनपद में संचारी रोग अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जेन्दपुरा कायमगंज फर्रुखाबाद में संचारी रोग के जागरुकता हेतु जेन्दपुरा में बच्चों के माध्यम से रेली निकली गई और जन-जन को संचारी रोग के बारे में बताया गया और बच्चों के माध्यम से नारे भी लगाए गए स्वच्छ वातावरण अपनाना है संचारी रोग भगाना है ,दिमागी बुखार पर सरकार का जोर प्रहार, स्वस्थ रहेगा घर परिवार,100 रोगों की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई, जागरुक रैली के अन्तर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुधीर कुमार यादव, सहायक सहायक अध्यापिका श्रीमती ज्योति, सहायक अध्यापक संजीव कुमार,रसोईया नन्ही देवी,जावित्री देवी,ममता,और विद्यालय के बच्चों ने बड़-चढ़कर भाग लिया।।
योगेश कुमार ब्यूरो