December 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

इण्टर कालेज, अयोध्या में अभिभावक-शिक्षक संघ की आम सभा की बैठक हुई संपन्न

1 min read
Spread the love

एमएलएमएल इंटर कॉलेज में अभिभावक – शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

बैठक में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा,पूर्व कार्यवाही का प्रस्ताव पारित

अयोध्या।

एम०एल०एम०एल० इण्टर कालेज, अयोध्या में अभिभावक-शिक्षक संघ की आम सभा की बैठक हुई, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। बैठक कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई, पिछली कार्यवाही को प्रस्तुत किया गया, जिसे सदन ने सर्वसम्मिति से पास किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में गुणवत्तायुक्त शिक्षा, शिक्षक और अभिभावकों के बीच परस्पर सहयोग से ही बेहतर हो सकती है। प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावकों से बताया गया कि विद्यालय में छात्रों के लिए मोबाइल पूर्णतः प्रतिबन्धित है, यदि किसी छात्र को मोबाइल लाना आवश्यक है तो वे इसकी सूचना सर्वप्रथम कक्षाध्यापक को देकर ही अपने पाल्य को मोबाइल हस्तगत करें। विद्यालय के प्रवक्ता आशुतोष प्रकाश सिंह, कमलेश सिंह यादव, अम्बुज मालवीय सहित कई शिक्षकों ने सभा को संबोधित करते हुए बेहतर पठन-पाठन में अभिभावकों की निर्णायक भूमिका बताई। प्रधानाचार्य द्वारा प्रस्तुत सुझावों को अभिभावक शिक्षक संघ द्वारा स्वीकार किया गया। बैठक में अध्यक्ष धनपत भारती, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा, उपमंत्री श्रीमती ज्योति, सदस्यगण राम फकीर, अमित विश्वकर्मा, राकेश यादव, महन्त कुमार सहित लगभग 150 अभिभावक उपस्थित रहे। शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने शिक्षकों और अभिभावकों से मिल रहे निरन्तर सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और छात्रों को स्कूल ड्रेस में आने के लिए ही प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *