योगी कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्ताव पास, किसानों व नौजवानों के लिए होगा लाभकारी
1 min readलखनऊ।
योगी कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्ताव पास।
बॉयो प्लास्टिक औद्योगिक नीति को मंजूरी।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को मंजूरी।
4000 करोड़ रुपए की यूपी एग्रीज परियोजना को मंजूरी।
योजना के तहत किसानों की फसलों और खादों से लगाकर मार्केट सपोर्ट सिस्टम और प्रशिक्षण किया जाएगा।
मक्का ज्वार बाजरा की क्रय नीति का प्रस्ताव पास।
सोनभद्र में कनहर सिंचाई योजना के तहत 3394.65 करोड़ की स्वीकृत।
सोनभद्र के आसपास कृषक परिवारों को सिंचाई और पेय जल का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की मंजूरी।
हर साल एक लाख नौजवानों को 5 लाख रुपए तक का बिना ब्याज के ऋण मिलेगा।