दो दिनों से क्षेत्र में हो रही मूसलाधार भारी से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त
1 min readभारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मिल्कीपुर अयोध्या
दो दिनों से क्षेत्र में हो रही मूसलाधार भारी से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।क्षेत्र में बत्ती गुल होने से सभी घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद हो गए हैं लोगों के मोबाइल भी डिस्चार्ज हो गए हैं।विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर अंतर्गत करमडांडा गांव में तेज़ बारिश के दौरान सड़क पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया।पेड़ की चपेट में आने से बिजली का एक खंभा टूट गया जिससे यहां की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।विद्युत विभाग के अवर अभियंता वीरेंद्र गौतम ने बताया कि विद्युत कर्मियों की टीम मौके पर गई है।जल्द ही नया खंभा लगाकर विद्युत सप्लाई बहाल की जाएगी। इसके अलावा बारिश और हवा के कारण विद्युत लाइन में कई स्थानों पर फाल्ट आने की से चमनगंज फीडर से जुड़े कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित है। मूसलाधार बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।अधिकांश खेतों में पकी हुई धान की अगेती फसलें बारिश और हवा के कारण खेतों में ही गिर गई हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।