विकास कार्यों को लेकर समाजसेवी ने उपजिलाधिकारी से किया शिकायत
1 min read अमानीगंज अयोध्या
विकास कार्यों में भी जाति देख कर किया जा रहा कार्य,अमानीगंज विकास खण्ड के ग्रामसभा बकचुना का मामला। ग्रामवासी/समाजसेवी उमेश तिवारी ने एसडीएम मिल्कीपुर से मिलकर की शिकायत। ग्राम प्रधान द्वारा जाति विशेष के लोगो का किया जा रहा विकास कार्य।मामले में एसडीएम ने खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज से की आख्या तलब।