अस्पताल परिसर में बारिश का पानी हुआ लबालब,आने-जाने का रास्ता हुआ लापता
1 min readटीबी अस्पताल परिसर में बारिश का पानी हुआ लबालब,आने-जाने का रास्ता हुआ लापता
परिसर में बने आवास में रहने वाले कर्मियों व क्षयरोगियों के लिए बढी़ मुसीबत
सुल्तानपुर
बीती रात से लगातार हो रही बारिश ने रौद्ररूप धारण कर रखा है,शहर के कई मोहल्ले बारिश के चपेट में इस कदर आ गए है,की उनके घरों में पानी भर गया है,यहां तक की आने-जाने का रास्ता डूब गया है,ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों के गिरने की भी खबर है,वही दूसरी तरफ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय अमहट के बगल टीबी अस्पताल है,जहां का नजारा देखने लायक है,पूरा अस्पताल तालाब की शक्ल अख्तियार कर चुका है,टीबी अस्पताल परिसर में लबालब भरे पानी में साॅप और जोक देखे जा रहे है,परिसर में बने आवास में भी पानी घुस गया है,वहां रहने वाले कर्मियों की बाईक व बाहर रखे समान गंदे पानी के हवाले हो चुका है,लेकिन सबसे अधिक परेशानी क्षयरोगियों और अस्पताल कर्मियों को उठानी पड़ रही है,मरीजों को घुटने भर पानी में चलकर अस्पताल के अंदर दवा और जांच के लिए जाना पड़ रहा है,तो वही टीबी अस्पताल के कर्मचारियों का संक्रमित पानी में चलकर आना-जाना हो रहा है,इस समस्या से कैसे निजात मिलेगी इसका पता नही,डीटीओ व अन्य कर्मचारी बस असहाय से दिखाई दे रहे है,जबकि खबर लिखे जाने तक बारिश पूरे वेग के साथ हो रही है।