स्नातकोत्तर महाविद्यालय की मेधावी छात्रा मुस्कान यादव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वर्ण पदक देकर किया सम्मानित
1 min readछात्रा मुस्कान यादव को चित्रकला में मिला स्वर्ण पदक
छात्रा मुस्कान यादव ने विश्वविद्यालय में पाया पहला स्थान
कला शिक्षक विनोद यादव के मार्गदर्शन में मिली सफलता
धम्मौर सुल्तानपुर
डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 29 वे दीक्षांत समारोह में पं. राम चरित्र मिश्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की मेधावी छात्रा मुस्कान यादव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। मुस्कान ने एमए ड्राइंग में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
पं राम चरित्र मिश्रा पीजी कॉलेज,पड़ेला(कादीपुर )में एमए चित्रकला में स्नातकोत्तर की परीक्षा में मुस्कान यादव ने 90.04 प्रतिशत अंक पाकर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुस्कान यादव मूल रूप से धम्मौर थाना क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर की रहने वाली है। इनके पिता शिव कुमार यादव एक किसान है। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरू जनों को दिया है। मुस्कान की उपलब्धि पर कला शिक्षक विनोद यादव, रवींद्र निषाद तथा डॉ जय प्रकाश यादव सहित सभी शिक्षकों ने खुशी जताई है।