एनपीएस/यूपीएस के खिलाफ अटेवा/एन.एम.ओ.पी.एस. के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला मुख्यालय पर 26-सितंबर की शाम 3.30 से होने वाले पैदल आक्रोश मार्च हेतु बाँदा मे आज से ही अटेवा जिला महासचिव जयनारायण श्री वास व सह संयोजक के साथ मिलकर सभी विभागों के साथ समन्वय बनाने के उद्देश्य से पीडब्लूडी विभाग में कर्मचारियों के मध्य महासंपर्क अभियान शुरू किया–#
1 min readबाँदा-17-सितंबर
NPS/UPS के खिलाफ अटेवा/nmops के राष्ट्रीय आह्वाहन पर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 26 सितंबर की शाम 3:30 से होने वाले पैदल आक्रोश मार्च हेतु बाँदा में आज 17 सितंबर को अटेवा जिलामहासचिव जयनारायण श्रीवास व सह-संयोजक आलोक यादव के साथ मिलकर सभी विभागों के साथ समन्वय बनाने के उद्देश्य से पीडब्ल्यूडी विभाग में कर्मचारियों से महासम्पर्क अभियान शुरू करते हुए सभी से अपील किया कि 26 को बाँदा में अपराह्न 3:30 बजे से* प०जे०एन०कॉलेज बाँदा से nps/ups के खिलाफ पुरानी पेंशन की बहाली हेतु पैदल आक्रोश मार्च निकाला जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में अटेवियन्स व अन्य संगठनों के पदाधिकारी व शिक्षक ,कर्मचारी,अधिकारी युवा सम्मलित होंगे ,यह पैदल मार्च महाराणा प्रताप चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक जाकर ज्ञापन पत्र सौपेगा कार्यक्रम में प्रदेश से प्रदेश संयुक्त मंत्री वीरेंद्र सिंह पटेल जी भी उपस्थित रहेंगे
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703