माफिया और मठाधीश के बयान को लेकर तनुज पुनिया ने अखिलेश यादव का किया बचाव
1 min readअयोध्या।
कल 18 सितंबर को मंडल मुख्यालय पर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर तैयारी का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे बाराबंकी के कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया,
उपचुनाव और कानून व्यवस्था को लेकर तनुज पुनिया ने भाजपा सरकार को घेरा,कहा चुनाव के दौरान भाजपा वोटर लिस्ट से मुस्लिम यादव या जो भी इनके वोटर नहीं है हर बूथ पर 20-25- 50 नाम काटने का काम करती है, यादव और मुस्लिम जो इनको वोट नहीं करते हैं उन्हीं के घर गिरते हैं, अगर इनके वोटर है तो उनको कुछ नहीं होगा, एफआईआर में नाम होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी, रायबरेली इस बात का साक्षी है, अर्जुन पासी हत्याकांड में 7 लोग नामजद थे, जो हत्या आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता था वो आजतक गिरफ्तार नहीं हुआ, आज तक को खुला घूम रहा है और गुंडई कर रहा है, राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा विशेष वर्ग को टारगेट करती है,
अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया के बयान पर बोले तनुज पूनिया, कहा यह उन लोगों के लिए बात कही गई है जो धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं, जो वास्तविक में संत महात्मा हमारे बीच में है जो गुरु है उनकी बात को हम सब लोग मानते हैं उनके सामने माथा टेकते हैं उनकी बात सुनते हैं उनके विचारों को अपनाते हैं, जिन मठाधीशों की बात हो रही है यह वह है जो धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम करते हैं, धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं, जनता अब यह सब कुछ समझ रही है केवल और केवल हमारा वोट लेने के लिए धर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है,
उपचुनाव को लेकर बोले तनुज पूनिया, कहा गठबंधन ही लड़ेगा चुनाव, 10 की 10 सीटों के ऊपर इंडिया गठबंधन के बैनर के तले ही चुनाव लड़ा जाएगा, कांग्रेस पार्टी की तरफ से मुहिम शुरू हो चुकी है, हर बूथ पर हर गांव में मजबूत कार्यकर्ता लगाए जा रहे हैं, टिकट चाहे जिसको मिले, इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता उसको लड़ाएंगे और जिताएंगे – तनुज पुनिया कांग्रेस सांसद ।।