मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों में नए सत्र में शिक्षण कार्य का ऑनलाइन उद्घाटन किया
1 min readरूदौली अयोध्या।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों में नए सत्र में शिक्षण कार्य का ऑनलाइन उद्घाटन लखनऊ से किया।अयोध्या मंडल के अटल आवासीय विद्यालय अमराईगांव रुदौली अयोध्या में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।कार्यक्रम में भाजपा विधायक रामचंद्र यादव,मंडलायुक्त गौरव दयाल,जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह सीडीओ ऋषिराज व डीएलसी सहित जनपद के अधिकारी मौजूद रहे।दूसरे सत्र के पहले दिन 280 बच्चों ने अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला लिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में एक साथ शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया। आवासीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति के माध्यम से पूर्ण की गई है इससे पहले 11 सितंबर 2023 को पहले शैक्षिक सत्र का शुभारंभ हुआ था इन विद्यालयों को योगी सरकार ने 1000 बच्चों की आवासीय क्षमता से लैस करते हुए निर्मित कराया है अटल आवासीय विद्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे कोविद-19 में अनाथ हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से अच्छा अधिक अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल की गई है भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कहा अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला लेने वाले सभी जो नए सत्र में बच्चे हैं उनके सुखद मंगल भविष्य की कामना करता हूं और मां कामाख्या से प्रार्थना करता हूं कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले हमारे वह सभी बच्चे और बच्चियों तरक्की करें देश का नाम रोशन करे।इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे आईएएस आईपीएस डॉक्टर मास्टर इंजीनियर बने।और आज के दिन इस कैंपस को सजाने संवारने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व श्रम मंत्री अनिल राजभर का पूरे प्रदेश के विकास के लिए उनका अभिनंदन करता हूं स्वागत करता हूं और पूरे देश में इस तरह की व्यवस्था देने के लिए प्रधानमंत्री का भी स्वागत व अभिनंदन करता हु।इस मौके पर माँ कामाख्या नगर पंचायत चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला,एसडीएम प्रवीण यादव,तेज तिवारी,निर्मल शर्मा,सहित छात्र छात्राएं मौजूद रही।