बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का चार दिवसीय प्रशिक्षण यू.ई.आर.सी. पुलिस लाइन बाँदा मे विधिवत संपन्न हुआ
1 min readबेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का चार दिवसीय प्रशिक्षण यू.ई.आर.सी. पुलिस लाइन बाँदा मे विधिवत संपन्न हुआ
बाँदा-12- सितंबर
समेकित शिक्षा समग्र शिक्षा के अंतर्गत जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का चार दिवसीय प्रशिक्षण समस्त विकास खंडो़ के स्पेशल एजुकेटर को दिनांक 9.9.24 से 12. 9. 24 तक यू.ई.आर.सी. पुलिस लाइन बाँदा में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रशिक्षित किए गए मास्टर ट्रेनर के माध्यम से आहूत किया गया। उक्त प्रशिक्षण में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जनपद में कार्यरत स्पेशल एजुकेटर को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित किया गया। आगे से यही मास्टर ट्रेनर्स विकासखंड में स्थित विद्यालयों के नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। जिससे समस्त दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा दीक्षा देकर निपुण बनाया जा सके। दिनांक 12.9.24 को उक्त प्रशिक्षण के समापन समारोह पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स से उनके द्वारा सीखे गए माड्यूल के संबंध में जानकारी साझा किया एवं उनको निर्देशित किया कि वह नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के उपरांत दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा के माध्यम से मुख्य धारा में लाने हेतु अपना शत प्रतिशत योगदान प्रदान करें। जिससे दिव्यांग बच्चे अपने को सामान्य बच्चों से पृथक महसूस न करें। समस्त स्पेशल एजुकेटर्स को खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र संतोष वर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया। उक्त समापन कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र संतोष वर्मा सहित जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, सुनील सिंह परिहार व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703