भीषण हादसा एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत क्षेत्र में फैली सनसनी
1 min read
बाराबंकी
जनपद के बड्डूपुर क्षेत्र के इनैतापुर गांव के पास गुरुवार की देर रात्रि दो कार व एक ऑटो में भीषण टक्कर हो गई। इसमें एक कार सड़क के बगल तालाब में चली गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। देर रात तक राहत व बचाव कार्य जारी रहा। मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए थे।पुलिस के अनुसार रात करीब 10.40 बजे फतेहपुर की ओर से लखनऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने पहले ऑटो को टक्कर मारी उसके बाद सामने से आ रही दूसरी कार में टकराकर तालाब में चली गई। हादसे में ऑटो में सवार सभी आठ लोग सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। सड़क भी जाम हाे गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाना शुरू किया। दो को सीएचसी घुुंघटेर व तीन को जिला अस्पताल में मृत घोषित दिया गया।सभी मृतक बाराबंकी जिले के कुर्सी क्षेत्र के उमरा गांव निवासी एक ही परिवार के रहने वाले हैं।