लापरवाही का हुआ शिकार प्राइवेट लाइनमैन हुई मौत, परिजनों का रो- रोकर बुराहाल
1 min readअयोध्या
हैरिंग्टनगंज लापरवाही का हुआ शिकार प्राइवेट लाइनमैन हुई मौत
यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के विद्युत उपकेंद्र हैरिंग्टनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर जोहन पूरे कुटिया मजरे के निकट का है।
जहां पर आज सुबह समय लगभग 11बजे प्राइवेट लाइनमैन नन्हे लाल यादव/हौसिला प्रसाद यादव ग्राम पंचायत पलिया लोहानी मजरे सीकिया के निवासी रामकिशोर पासवान की लाइन ठीक करने के लिए गए थे जहां पर हुई मौत
जबकि कुछ लोगों का कहना है कि रामकिशोर के लाइन की केबल लगभग 2 दिन पहले से गिरी हुई थी खेत में लगे झटके के तार के ऊपर जिससे लगे झटके के तार में विद्युत प्रवाह हो रही थी
वहीं कुछ लोगों ने बताया कि विद्युत के प्रवाह होने के कारण एक नीलगाय की भी हुई मौत बीते दिन
लेकिन सबसे बड़ी बात यदि विद्युत प्रवाह हो रही थी तो लाइनमैन को इस बात से अवगत कराना था कनेक्शन धारी को लेकिन विद्युत प्रवाह की बात लाइनमैन को बताई गई या नहीं कि जानते हुए बिना सिटडाऊन लिए व लाइनमैन नन्हेंलाल बिना केबल का कनेक्शन काटे हुए खेत में घुसने का प्रयास किया
जहां पर विद्युत की चपेट में आने से हुई मौत वही घटनास्थल पर पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल
जहां पर सूचना उपरांत मय पुलिस बल के साथ पहुंचे शीतला प्रसाद चौकी प्रभारी मोतीगज व जानकारी के उपरांत थाना कोतवाली बीकापुर प्रभारी रामचंद्र सरोज मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर
वही रेहन पर लिए हुए खेत स्वामी हरिश्चंद्र ठुन्नू का कहना है कि हमने रामकिशोर को बताया था कि आपकी केबल हमारे झटके के तार पर गिरी हुई है जिससे झटके के तार में विद्युत प्रवाह हो रही है।
वही घटना स्थल पर कुछ लोगों के द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि झटका संचालन करने वाले के द्वारा विद्युत परवाह की जाती थी
खबर लिखे जाने तक पंचनामा कर पीएम की कार्रवाई करने में जुटी पुलिस साथ -साथ थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक पक्ष के द्वारा तहरीर दी गई है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो