सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की हुई मौत, परिजनों का रो – रोकर बुराहाल
1 min readमिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम कर्मडाडा पूरे दरोगा पूर्व निवासी शिव शंकर चौहान पुत्र साहब दीन की सड़क हादसे में हुई मौत
अयोध्या
मिल्कीपुर के कर्मडाडा ग्राम सभा के पूरे दरोगा का पुरवा के निवासी शिव शंकर चौहान पुत्र साहब दीन उम्र लगभग 32 वर्ष वह उनके मौसिया चेतू राम उम्र लगभग 45 वर्ष का निवासी मिल्कीपुर असकरन ढोली सड़क हादसा मवई हाईवे पर लगभग समय 8:00 बजे रात्रि कल हुआ था शिव शंकर अपने ससुराल से लौट रहे थे जहां उनके चचेरे साले की मृत्यु का सुचना पाकर गए थे वहां से वापस लौटते समय उनके साथ यह हादसा हुआ शिव शंकर चौहान की मृत्यु मौके पर हो गई और उनके मौसिया चैतू राम को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया पंचनामा कर पुलिस बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।