प्रसिद्ध नागपीठ गहनाग देव मंदिर पर लगने वाला वार्षिक अंतर्जनपदीय मेला पर भक्तों की उमड़ी
1 min read
अयोध्या
जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर पश्चिम मिल्कीपुर तहसील के गहनाग गांव में स्थित जिले की प्रसिद्ध नागपीठ गहनाग देव मंदिर पर लगने वाला वार्षिक अंतर्जनपदीय मेला 12 अगस्त सोमवार को आयोजित किया गया है जिसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं थाना अध्यक्ष खांडसा विवेक सिंह ने बताया कि मेले में पीएसी और सिविल सिविल पुलिस के अलावा महिला सिपाहियों की तैनाती की गई है आधा दर्जन बैरियर लगाकर रूट डायवर्टएन किया गया है भीड़ नियंत्रण के लिए मेला परिसर में मंदिर पर सीसीटीवी कैमरा की जांच पड़ताल कर ली गई है खोया पाया कैंप की व्यवस्था परिसर के बगल में ही की गई है उन्होंने दावा किया कि मेले में शांति और सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी वहीं मंदिर के पुजारी राम बिहारी तिवारी का कहना है कि प्रशासनिक उपेक्षा के चलते मंदिर परिसर के चारों ओर गंदगी का साम्राज्य लगा हुआ है जिस पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया वहीं दूसरी ओर नाग पंचमी के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पर दूध धान का लावा और सरसों चढ़ा कर नाग देवता की पूजा कर रहे हैं ऐसी मान्यता है कि इस दिन सरसों के दानों को मंदिर से लाकर घर पर छिड़कने से सांप घर में नहीं दिखाई पड़ते हैं