रक्षाबंधन पर महिलाएं 24 घंटे बस में कर सकेंगी फ्री यात्रा :- मुख्यमंत्री योगी
1 min readलखनऊ।
रक्षाबंधन का त्यौहार उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. इस विशेष अवसर पर 18 अगस्त की रात्रि से 19 अगस्त की रात्रि तक महिलाओं को बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। सीएम योगी ने इस संबंध में सभी आवश्यक प्रबंध समय से कर लिए जाने के भी निर्देश दे दिए हैं।