पूर्वांचल विकास निधि के सदस्य( मंत्री ) के द्वारा सीएचसी मिल्कीपुर,सीएचसी, हैरिंग्टनगंज का किया औचक निरीक्षण
1 min readअयोध्या
जनपद के तहसील मिल्कीपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर व विकासखंड मिल्कीपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैरिंग्टनगंज व विकासखंड हैरिंग्टनगंज का आज औचक निरीक्षण किया गया पूर्वांचल विकास निधि के सदस्य अरविंद कुमार पटेल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर, अधीक्षक संतोष कुमार सिंह से एक-एक बिंदुओं पर चर्चा की गई निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला पंचायत महेंद्र चौरसिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैरिंग्टनगंज में दिन के समय में तो डॉक्टरों की टीम मौजूद रहती है वही रात में इमरजेंसी पड़ने पर कोई भी डॉक्टरों की टीम मौजूद नहीं रहती जिससे आने वाले मरीजों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो घंटों इंतजार करने के बाद अगर कोई डॉक्टर आता भी है तो मरीज को देखे बिना मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के लिए ट्रांसफर कर देता है। वहीं विकासखंड की बात करें तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने निरीक्षण के दौरान बताया कि गांव की सबसे बड़ी समस्या आवारा पशु है लगभग सभी ग्राम पंचायतों में 200 से 300 आवारा पशु टहलते हुए नजर आएंगे जो मौका पाकर किसानों की फसलों को चंद मिनटों में बर्बाद करके रख देते हैं जिसकी शिकायत आए दिन किसानों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री व जिले के आला अधिकारियों को लगातार की जाती है लेकिन जिले के अधिकारीयों व कर्मचारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कई बार सरकार द्वारा अभियान भी चलाए गए लेकिन बड़ी संख्या में आवारा पशु सड़क पर व गांव में नजर आते हैं। आए दिन किसान आवारा पशु के हमले का शिकार होता रहता है ।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो