सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में कार लेकर चालक थाने की बाउंड्री से टकराया, बाइक सवार हुआ घायल
1 min readअयोध्या
जनपद के तारुन थाना का मामला चपेट में आया बाइक सवार जिला अस्पताल रेफर अयोध्या जनपद के तारुन थाने के सामने की है । जहां गुरुवार को सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में कार चालक थाने की बाउंड्री से टकरा गया वहीं इसी बीच अपने घर से केशरुवा दुकान पर बाइक से जा रहा अनिल कुमार पुत्र कर्म राज कार में भिड़ गया । जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गया तत्काल आसपास के लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन ले जाया गया है । जहां पर चिकित्सक ने इलाज उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और कार को कब्जे में ले लिया है । कार चालक को भी हल्की-फुल्की चोटें आई है । कार बगल गांव पारा गरीब शाह की बताई गई है । तो वही बाइक सवार युवक थाने के पीछे स्थित गांव का बताया गया है । जिसकी केशरुआ में जूते चप्पल की दुकान है । हेलमेट पहनने के चलते बाइक सवार की जान बच पाई है ।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो