क्षेत्र बडोखर खुर्द.कंपोजिट विद्यालय पडुई मे. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाँदा द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया–#
1 min readबाँदा-08-जुलाई
कंपोजिट विद्यालय पंडूई ब्लॉक बडोखर खुर्द में श्रीमान अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती सुमन शुक्ला जी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई गुड टच और बेड टच के संबंध में खास तौर से जूनियर की बच्चियों को जागरूक किया। और अपनी बात को खुलकर कहने के लिए समझाया. श्रीमती शुक्ला ने सभी बच्चियों को किसी प्रकार के गलत संकेत पर अपनी बात खुलकर कहने के लिए बताया ।साथ ही महिला विभाग से आए कोऑर्डिनेटर साहू जी द्वारा कन्या सुमंगला योजना के तहत जिनके माता-पिता की दो संतान हैं। दो बच्चियों या एक लड़का एक लड़की ऐसे को ऑनलाइन फॉर्म भर कर इंटर तक की परीक्षा के लिए ₹25000 का सहयोग सरकार द्वारा दिया जाता है .जो छह बार में किस्तों में प्राप्त होता है। ऐसे पात्र लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी शिविर में दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमान जज साहब द्वारा विभिन्न प्रकार के कानून की जानकारी और उनके अधिकार के बारे में बच्चों को बताया गया। सभी बच्चे जानकारी पाकर प्रसन्न हुए. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश सिंह पटेल द्वारा मेधावी छात्रों को जज साहब के हाथों कॉपी रबर कटर पेन आदि सम्मान देकर बच्चों का ही हौसला अफजाई किया गया।शिविर के सफल आयोजन में विद्यालय के सहायक अध्यापक सुषमा सिंह परिहार. श्रीमती अनीता कुमारी. श्रीमती प्रीति श्रीवास व अनुदेशक कैलाश चंद सहित विद्यालय की समस्त रसोईया और गांव के अभिभावक उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।इस विधिक सेवा शिविर में अन्य बहुत ही महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां प्रदान की गई । इस कार्यक्रम से. गांव वालों में. बच्चों में. काफी उत्साह और जागरूकता आई है।
खबर-लेखक.. रमेश सिंह पटेल प्रधानाध्यापक
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703