समूह में काम करने वाली महिला के साथ दो व्यक्तियो द्वारा छेड़खानी करने वाले आरोपीयों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
1 min readबल्दीराय सुल्तानपुर
कुछ दिन पहले थाना बल्दीराय में समूह में काम करने वाली महिला के साथ दो व्यक्तियो द्वारा छेडखानी की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बंध में मु0 अ0 स0 198/24 धारा 74/352 बीएनएस और एससी एसटी एक्ट अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था विवेचना के दौरान ये प्रकाश में आया अभियुक्त के खिलाफ पहले से भी सामूहिक बलात्कार जैसी गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत था जिसमें वह जेल जा चुका है। मुकदमा का अभी ट्रायल चल रहा है। आज दिनांक 08.08.2024 को रात को लगभग 12:15 बजे मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्त इरफान द्वारा फिर से अवेध असलाह द्वारा कोई गम्भीर घटना कारित की जाने वाली है इसके सूचना मिलते ही एसएचओ बल्दीराय और उनकी टीम द्वारा घेरा बन्दी करके कार्यवाही की गयी और इस घेरा बन्दी के दौरान अभियुक्त इरफान द्वारा अबैध असलहे से राउण्ड फायर किया गया जबाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा भी राउण्ड फायर किया गया जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। अभियुक्त को अभी सीएचसी बल्दीराय में प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है स्थिति सामान्य है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है….उपरोक्त के सम्बंध मे क्षेत्राधिकारी बल्दीराय श्री सौरभ सामन्थ की बाइट।