सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
1 min readअयोध्या
सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने बीते मंगलवार को किया औचक निरीक्षण , डॉ संजय जैन ने इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया एवं ऑक्सीजन सप्लाई को चेक किया रजिस्ट्रेशन कक्ष में डेली रजिस्टर चेक किया उपचार कक्षा में डॉक्टरों की मौजूदगी को देखा एवं उनसे भी कई प्रकार के सवाल जवाब किया डॉक्टर के जवाबों से संतुष्ट दिखाई दिए वहीं मरीजों से उनका हाल-चाल जाना और किस तरह से उनका इलाज हो रहा है देखा। वही मरीजों की भीड़ को देखते हुए ओपीडी का हाल जाना एवं तीमारदार और मरीजों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखा तो उनके बैठने के लिए अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए और कई सुझाव दिए इसी बीच एक मरीज ने उनसे नाक कान गले के डॉक्टर अमित राय की शिकायत की और कहा डॉक्टर साहब बाहर की दवा लिखते हैं जो की बड़ी महंगी दवाई होती है। मरीज की शिकायत पर सीएमओ डाॅ० संजय जैन डॉ० अमित राय को बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए उनको भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी। एवं अस्पताल के निरीक्षण में कई खामियां मिलने पर सीएमएस का कार्यभार देख रहे डॉक्टर तनुज को कई सुझाव दिए और कहा इन कमियों को जल्द से जल्द दूर करें जिससे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।