एबीएसए रविंद्र कुमार वर्मा को ₹25000 घूस लेते हुए रंगे हाथों एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
1 min readबांदा
विजिलेंस एबीएसए रविंद्र कुमार वर्मा को ₹25000 घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है।
बुधवार को विजिलेंस टीम के सीओ सर्किल झांसी अतुल कुमार करीब दो दर्जन सहयोगियों के साथ नरैनी चौराहे पहुंचे। जहां पर शिकायतकर्ता देशबंधु रूपौलिहा जो अतर्रा का निवासी है। एवं जूनियर हाई स्कूल बसरेही में तैनात है। शिक्षक देशबंधु रूपौलिया ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान की शिकायत पर मुझे खंड शिक्षा अधिकारी ने फर्जी तौर से निलंबित कर दिया था। करीब दो महीने तक मैं निलंबित रहा। इसके बाद मै बहाल हो गया।दो महीने के बकाया एरियर के भुगतान को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी मुझसे ₹25000 की मांग कर रहा था। मैंने सहयोगियों के साथ मिलकर विजिलेंस टीम से संपर्क किया। करीब 48 घंटे इंतजार के बाद नरैनी मुख्य चौराहे पर भेंट होते ही रुपए दे दिए। तभी चारों तरफ से विजिलेंस टीम ने घेर कर देर शाम को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल एबीएसए की शिकायत लंबे अरसे से चली आ रही थी दर्जनों शिक्षक उनके उत्पीड़न से परेशान थे। विजिलेंस टीम में इंस्पेक्टर के के सिंह के अलावा अन्य करीब दो दर्जन लोग शामिल रहे।