आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और आंगनबाड़ी सहायिका के साथ गाली गलौज और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज
1 min readआंगनबाड़ी कर्मियों के साथ गाली गलौज और धमकी देने का आरोप, केस दर्ज।
‘बीकापुर//अयोध्या
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और आंगनबाड़ी सहायिका के साथ गाली गलौज और धमकी देने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने पंचायत सहायिका के पति राजेश कुमार के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज। चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के करौधियाँ खिदिरपुर ग्राम पंचायत का मामला। प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकती साधना रावत की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग किया पंजीकृत। गाली गलौज धमकी देने के साथ आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच कर मोबाइल से फोटो खींचने का लगाया आरोप। 24 जुलाई और 25 जुलाई की बताई जा रही है घटना। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके की जा रही है जांच।