मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि दिवस की अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई।
1 min readअयोध्या ।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय क्रमि दिवस की अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि दिवस के दिन सभी विभाग आपस में समन्वय करते हुए, इस अभियान को सफल बनाएं। सभी आयु वर्ग के (1 वर्ष से 19 वर्ष ) बच्चो वह युवाओं को अल्बांडोजल की एक टैबलेट खिलानी है। इस बात का ध्यान रहे कि बच्चे एवम युवा को खाली पेट यह टैबलेट नही खिलानी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लॉक वाइस नोडल अधिकारी नियुक्त करे जिससे कि आने वाली समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जा सके । सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक उपस्थित रहे। दिनांक 14 को मॉप अप राउंड चलेगा इस दिन छूटें हुए बच्चे वह युवाओं को टैबलेट खिलाई जाएगी। इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के शर्मा, अर्बन नोडल डॉ वी पी त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डी के श्रीवास्तव।डी पी एम, डी सी पी एम, सभी ब्लॉक से अधीक्षक वह अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे ।