आबकारी निरीक्षक रुदौली के सह पर चल रहे 10 बजे के बाद भी यानी देर रात भी देसी शराब के कुछ ठेके अधिकारी खामोश
1 min readअयोध्या रुदौली
आबकारी निरीक्षक रुदौली के सह पर चल रहे समय के बाद यानी देर रात भी देसी शराब के कुछ ठेके
पूर्णिमा जायसवाल का लाइसेंस नंबर है18 550
रुदौली के लोटी सराय मे पूर्णिमा जैसवाल का चल रहा देसी शराब ठेका जो की रात 10.30 बजे खुला होने की सूचना पाकर पत्रकार टीम सच्चाई जानने मौके पर पहुंची तो शराब ठेका खुला पाया जिसकी वीडियो पत्रकार बनाने लगे तो सेल्समैन ने कहा बहुत पत्रकार आते है चले जाते है मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा
शराब ठेके पर दिखा अनियमताओ का भंडारण
लोग रोड तक जगह जगह बैठकर काफी देर रात तक पीते हैं शराब और करते हैं झगड़ा : सूत्र