फेमस टीवी ऐक्ट्रेस पूजा गौर ने नेहा कश्यप को विनर का खिताब अवार्ड देकर किया सम्मानित
1 min readबांदा
जनपद नेहा कश्यप ने एक बार फिर बाँदा जिले का नाम रोशन किया कानपुर में स्थित कैलाश होटल में शो दीप इंटर टेनमेंट्स दीपक जी के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें ब्राइडल कॉम्पटिशन में नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट अमन को विनर का खिताब दिया गया अलग अलग शहर से बहुत से मॉडल और मेकप आर्टिस्ट ने भाग लिया था जिसमें नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट को विनर का खिताब दिया गया जिसमें सिलेब्रिटी टीवी ऐक्ट्रेस पूजा गौर ने बाँदा जिले की नेहा कश्यप और उनके मेकपआर्टिस्ट अमन को अवार्ड देकर सम्मानित किया विनर का खिताब जितने के बाद उनके मेकप आर्टिस्ट को पूजा गौर और दीपक जी के द्वारा पुरस्कार में टीवी और अवॉर्ड दिया गया नेहा को उन्नाव के प्रोफ़ेसनल मेकप आर्टिस्ट अमन के द्वारा डिज़ाइनर लहँगा पहनकर स्टेज पर वॉक कराई गई नेहा कश्यप स्टेज पर वॉक करके जलवे बिखेर दिए उनकी वॉक की बहुत तारीफ़ की गई उनके मेकप आर्टिस्ट अमन ने लहँगा खुद डिजाइन किया था नेहा जब मंच पर आई तो पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा ।नेहा कश्यप की मंच पर टीवी ऐक्ट्रेस पूजा गौर ने बहुत सहरना की गई उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई नेहा कश्यप सेंट मेरी ज्योति नगर की रहने वाली है नेहा एक फेमस मॉडल के साथ साथ बहुत अछी ऐक्ट्रेस भी है नेहा कश्यप ने बताया की उनकी न्यू मूवी वेल्कम टू मरघट बहुत जल्द सभी बुंदेलखंड के सिनिमा घर में देखने को मिलेंगी नेहा कश्यप ऐसे ही बाँदा का नाम सभी शहर में रोशन करती रहे इंटेक उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।