सावन का तीसरा सोमवार आज,रामनगरी में शिव भक्तों का उमडा सैलाब
1 min readअयोध्या।
सावन का तीसरा सोमवार आज,रामनगरी में शिव भक्तों का उमडा सैलाब, सरयू स्नान कर शिव भक्त कर रह हैं सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ पर जलाभिषेक, प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर बनाया मास्टर प्लान,सरयू के घाट से लेकर नागेश्वर नाथ मंदिर तक छोटे-छोटे लगाए गए बैरिकेड, गर्भ गृह की क्षमता के अनुरूप ही श्रद्धालुओं को मंदिर में दिया जा रहा है प्रवेश,सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही है नजर, शिव भक्तों और कावड़ यात्रा लेकर आए शिव भक्तों के लिए नगर में आरक्षित किया गया है मार्ग, सुविधा पूर्वक शिव भक्तों के लिए दर्शन पूजन की बनाई गई है व्यवस्था, नागेश्वर नाथ राम लला और हनुमान गढ़ी पर की गई है कावड़ यात्रियों के लिए स्पेशल व्यवस्था, प्रशासनिक इंतजाम को लेकर शिव भक्तों में उत्साह, राम की नगरी शिव भक्तों के जय घोष से रही है गूंज।