विधुत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर, उपभोक्ताओं में देखने को मिला आक्रोश
1 min read“सब स्टेशन पर हुआ ब्लास्ट, जली ट्रॉली 36 घंटे से सप्लाई बाधित”
- एसडीओ ने कहा लखनऊ से आएगा इंजीनियर, मरम्मत के बाद मिलेगी सप्लाई।
- बिजली कटौती से चारो तरफ मचा हाहाकार।
मिल्कीपुर, अयोध्या।
हैरिंग्टनगंज विद्युत सबस्टेशन पर ब्लास्ट हो गया है। तीन फील्डरों की ट्राली खराब हो गई है। सब स्टेशन पर कोई भी जिम्मेदार नहीं है। जेई के का भी कहीं अता-पता नहीं है। इनकमिंग खराब होने की वजह से क्षेत्र में सप्लाई बाधित हो गई है। बिजली सप्लाई बंद होने से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। एसडीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि हैरिंग्टनगंज सब स्टेशन पर लगी मशीन में ब्लास्ट हो गया है। जिसकी वजह से हरिनाथपुर, मोतीगंज व इंडोडच तीनों फीडर की सप्लाई बंद हो गई है। उन्होंने बताया कि सूचना दी गई है, लखनऊ से इंजीनियर आने पर मरम्मत उपरांत सप्लाई मिल पाएगी।
बताते चलें कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में स्थित हैरिंग्टनगंज के तीन फीडरों और खड़भड़िया उपकेंद्र से बिजली सप्लाई पिछले करीब 36 घण्टे से बाधित है। उपभोक्ताओं ने बताया कि शनिवार रात साढ़े नौ बजे से बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद है। हालांकि शुक्रवार की रात और शनिवार दिन में बार बार ट्रिपिंग की वजह से मात्र दो-चार घंटे ही सप्लाई मिल पाई थी। हरिनाथपुर, मोतीगंज व इंडोडच फीडर पर शुक्रवार से ही कई बार की ट्रिपिंग में बमुश्किल एक से दो घण्टे बिजली सप्लाई मिल सकी है।
इसके अलावा हैरिंग्टनगंज विद्युत उपकेंद्र के हरिनाथपुर फीडर के ग्राम घुरेहटा निवासी विजय कुमार ने बताया कि पिछले 36 घंटे में बमुश्किल तीन चार घंटे की बिजली सप्लाई मिल पा रही है। खेतों में धान की फसल सूख रही है। जेई अरुण कुमार वर्मा कभी भी उपभोक्ताओं का फोन नहीं रिसीव करते हैं। अशोक कुमार ने बताया कि टंकी का पानी खत्म हो गया है। मोबाइल स्विच ऑफ हो गए हैं। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राकेश तिवारी ने बताया कि दो दिनों से बिजली सप्लाई नहीं मिल पाई है। पीने को पानी नहीं मिल रहा है। इस भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई न मिलने से हम लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। वर्तमान समय में इस उमस भरी गर्मी से जनमानस त्रस्त है।
खड़भड़िया विद्युत वितरण केंद्र सेवा क्षेत्र के ग्राम हरीरामपुर निवासी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि कल शनिवार रात 8 बजे से अबतक बिजली सप्लाई ठप्प है। भीषण गर्मी से लोग बहुत परेशान हैं। ऊपर से कोई कर्मचारी फोन रिसीव नहीं करता है। हालांकि बताया गया कि खड़भड़िया हाईटेंशन लाइन पर झाड़ियों की वजह से सप्लाई बार-बार बंद हो जाती थी। जिसके बाद एसडीओ लाइन पर स्थित पेड़ों की झाड़ियों को साफ करवा रहे हैं।