उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पीड़िता की मां ने बताएं अपने दर्द
1 min readमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पीड़िता की मां ने बताएं अपने दर्द.
पूरा कलंदर थाने की पुलिस पर पीड़िता की मां ने लगाए गंभीर आरोप
अयोध्या।
कहा घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाने जब थाने पहुंची तो पहले से ही आरोपी कर रहे थे एसओ के साथ चाय नाश्ता. सुलह समझौते को लेकर पुलिस ने कई बार बनाया दबाव, कई सादे स्टांप और कागजातों पर पुलिस ने लगवा रखा है अंगूठा, पीड़िता की मां के अनुसार सादे कागजातों पर अंगूठा लेकर पुलिस कर सकती है दुरुपयोग. मोहिद खान को बचाने को लेकर हर कोशिश कर रही है पूराकलंदर थाने की पुलिस. मोहिद खान के घर पर अब तक बनी थी पुलिस चौकी इसलिए पुलिस हर अच्छे बुरे कार्यों में मोहिद की करती रही है मदद।
पुलिस की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देखने को मिला बड़ा एक्शन