पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने अयोध्या रिंग रोड को केंद्रीय केबिनेट द्वारा स्वीकृति मिलने पर जताया आभार
1 min readअयोध्या।
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने अयोध्या रिंग रोड को केंद्रीय केबिनेट द्वारा स्वीकृति मिलने पर जताया आभार
“ अत्यंत हर्ष के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पूरे अयोध्यावासियों की तरफ़ से आभार व्यक्त करना चाहता हूँ कि आज उनके नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा अयोध्या रिंग रोड ( 68 किमी, 3925 करोड़ लागत) को स्वीकृति दी गई, जिसकी आधारशिला 8 फरवरी 2019 को (मेरे द्वारा प्रस्तावित) रखी गई थी।
अयोध्या को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से अयोध्या रिंग रोड का प्रस्ताव मेरे द्वारा मा॰ केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी जी को दिया गया था और, 8 फरवरी 2019 को भव्य शिलान्यास कार्यक्रम के बाद, आज मोदी सरकार द्वारा कैबिनेट में स्वीकृति मिलने पर मैं अयोध्या वसियों व पूज्य साधु-संतों की तरफ से सहृदय नेतृत्व का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। ”