एक्शन में सीएम योगी, भदरसा मामले में थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज निलंबित
1 min readअयोध्या।
पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में नाबालिक बालिका से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, सीएम योगी ने शुरू की कार्रवाई, थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, थाना अध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा चौकी इंचार्ज भदरसा अखिलेश गुप्ता सस्पेंड, एसएसपी राज करण नैय्यर ने की कार्रवाई। नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में थाना अध्यक्ष रतन शर्मा की कार्य शैली और भूमिका से पीड़िता की मां हुई थी आहत, शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलने के दौरान की थी शिकायत। सूत्र