एंबुलेंस कर्मी पर नाबालिक बालिका का मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
1 min readबीकापुर अयोध्या
जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में पूर्व में तैनात रहे इमरजेंसी सेवा 108 एंबुलेंस कर्मी द्वारा 13 वर्षीय नाबालिक बालिका का मानसिक उत्पीड़न और उसके मोबाइल नंबर पर गंदी गंदी फोटो भेज कर गलत आचरण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित बालिका के मामा के तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत धारा 75( 2), 79 बीएनएस एवं 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित बालिका के मामा का आरोप है कि उनकी 13 वर्षीय भांजी उनके साथ उनके घर पर रहती है। आरोपी लतीफ अहमद 108 इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा में ईएमटी के पद पर सीएचसी बीकापुर में तैनात था। आरोपी लतीफ अहमद उनके मकान के आसपास आता जाता रहता था। और किसी तरह से उनकी नाबालिक भाजी का मोबाइल नंबर ले लिया था। और उसके मोबाइल पर गन्दा गन्दा मैसेज भेजता था। तथा उनकी भांजी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। आरोपी द्वारा भांजी से बातचीत करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जब उन्हें मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी लतीफ अहमद को बुलाकर समझाया बुझाया। लेकिन इसी दौरान कुछ समय पहले आरोपी लतीफ अहमद का दूसरी जगह स्थानांतरण हो गया। स्थानांतरण होने के बाद आरोपी द्वारा उनकी नाबालिग भांजी के मोबाइल पर तरह तरह की फोटो भेजा जाता रहा है। तथा उनके भांजी के बाबा के पास भी फोटो भेज दी गई है। पीड़ित मामा का यह भी आरोप है कि आरोपी एंबुलेंस कर्मी युवक द्वारा उनकी नाबालिक भांजी को धमकी दी जा रही है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।