September 7, 2024

शादीशुदा बेटी ने माँ के लिव इन पार्टनर को प्रेम जाल में फंसाकर मिलने के लिए बुलाया प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट हुआ खुलासा

1 min read
Spread the love

प्रेमी व दोस्त संग मिलकर मौत की नींद सुलाया

सीतापुर

जनपद में पुलिस ने राज मिश्रा उर्फ शगुन हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है।पुलिस ने हत्याकांड में युवती मुस्कान , उसके प्रेमी मोहित और एक अन्य आरोपी मोनू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।गिरफ्तार मुस्कान ने अपने प्रेमी मोहित के साथ मिलकर शगुन की हत्या करवाई थी क्योंकि शगुन मुस्कान के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था। शगुन मुस्कान की मां सुनीता का प्रेमी था। मुस्कान ने शगुन को पहले अपने जाल में फंसाया और उसके बाद बड़ी बेरहमी से अपने प्रेमी व दोस्त से हत्या करवा दी। अटरिया थाना क्षेत्र के भावना भरी की रहने वाली महिला सुनीता के साथ मृतक शगुन लिव इन में रहता था।सुनीता के साथ उसकी बेटी मुस्कान भी रहती थी।
मुस्कान की ससुराल जनपद हरदोई के संडीला में है।ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद वह अपनी मां सुनीता के साथ रहने लगी थी। शगुन की नीयत सुनीत के साथ-साथ उसकी बेटी मुस्कान पर भी थी।वहीं मुस्कान संडीला के ही रहने वाले मोहित के से प्रेम करती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *