निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार
1 min readअयोध्या।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के चार लेन में चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण तथा नाले व रोड़ निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 04,दर्शन नगर क्रॉसिंग, फतेहपुर क्रासिंग, मुराबन टोला राम नगर व चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में खण्ड के श्री शशि भूषण सिंह, अधिशासी अभियन्ता, श्री पूर्ण कुमार रस्तोगी, श्री अखिल वर्मा, श्री विपिन कुशवाहा, सहायक अभियन्ता एवं निर्माणकर्ता फर्म के श्री वीरेश सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने चैनेज-0.200, 1.000, 5.300, 6.900 एवं 11.900 का स्थलीय निरीक्षण के दौरान उक्त चैनेजों पर कार्य की प्रगति अत्यन्त धीमी पाई गयी एवं मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति भी धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता एवं निर्माणकर्ता फर्म को निर्देशित किया है कि कार्य की महत्ता देखते हुए कार्य को मानकों के अनुरूप स समय निर्माण कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि किसी भी विषम परिस्थितियों का सामना न करना पड़े।