भव्य तरीक़े से विधिवत अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय कतरावल-1मे प्रधानाध्यापिका मीरारविकुल द्वारा आयोजित किया गया–#
1 min readकतरावल-03-जुलाई
जनपद बाँदा क्षेत्र बडोखर खुर्द अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कतरावल-1मे आज दिन बुधवार को एस.एम.सी. पी.टी.एम.बैठक के अंतर्गत SMC अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मीटिंग का शुभारंभ किया गया।बच्चों के अभिभावकों ने विभिन्न बिंदुओं पर विचारो को सुनते हुए अपने सुझाव एवं विचार प्रस्तुत किया। इस मौके पर अभिभावकों ने खेल का भी आनंद लिया। विजेता को पुरस्कृत करते हुए सम्मनित किया गया।सभी को विभिन्न गतिविधियों के बारे में पूर्ण जनकारी देते हुए संचारी रोग,वृक्षारोपण, निपुण लक्ष्य, निपुण लक्ष्य एप, रीड एलॉग एप आदि पढ़ाई से संबंधित नवोदय प्रतियोगिता परीक्षा,डीबीटी, आधार वेरीफिकेशन,खाता सीटिंग, डायरिया नियंत्रण, चहक कार्यक्रम, खेलकूद, विभिन्न मिलने वाली सुविधाओं, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बैठक बहुत ही उपयोगी रही।
मीरा रविकुल (प्र०अ०) प्राथमिक विद्यालय कतरावल_1 ब्लॉक बड़ोखर खुर्द बांदा(ब्लॉक अध्यक्ष. उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ. बाँदा. इकाई बडोखर खुर्द
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703