कुख्यात शिक्षा व भूमाफिया के महा फर्जीवाड़े का साक्ष्यों के साथ खुलासा, हो सकती है बड़ी कार्रवाई
1 min readअयोध्या से बहुत बड़ी खबर,
कुख्यात शिक्षा व भूमाफिया के महा फर्जीवाड़े का साक्ष्यों के साथ खुलासा।

कहां स्थित व संचालित है, श्री राम जानकी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय रामनगर अमावासूफी अयोध्या।
प्रपत्रो में तालाब की जमीन पर निर्मित और संचालित बताया गया है कॉलेज उपरोक्त।
राजस्व व शिक्षा विभाग की साठगांठ से फर्जीवाड़े को अंजाम दिया कुख्यात शिक्षा व भूमाफिया ने।
अधिवक्ता व भारत सरकार के पूर्व सीजीसी पवन पांडे ने किया खुलासा।
मिल्कीपुर अयोध्या
दिसंबर 2019 से ही डा.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय तथा उससे संबंध्द महाविद्यालय द्वारा किए गए परीक्षा फर्जीवाड़े का खुलासा करके मीडिया की सुर्खियाँ में आये उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता व भारत सरकार के पूर्व सीजीसी पवन पांडे ने आज एक और उच्च शिक्षा क्षेत्र के महाफर्जीवाड़े का खुलासा कर दिया है। तालाबी संख्या 1919 तथा छोटेलाल पुत्र लाल बहादुर की जमीन गाटा संख्या 1913 को अपने ट्रस्ट श्रीराम जानकी शिक्षण प्रशिक्षण ट्रस्ट की जमीन दर्शाकर तथा फर्जी व कूट रचित खतौनी व प्रपत्र तैयार करके देश के कुख्यात व चर्चित शिक्षा व भूमाफिया अवधेश कुमार शुक्ला ने एक ऐसे महाफर्जीवाड़े को अंजाम दिया है जिसकी नजीर देश क्या दुनिया के इतिहास में कहीं नहीं मिलेगी। शिक्षा व भू माफिया ने जहां एक तरफ तालाब की जमीन तथा छोटेलाल पुत्र लाल बहादुर की जमीन गाटा संख्या 1913 को अपने ट्रस्ट की जमीन दर्शाते हुए फर्जी व कूटरचित खतौनी तैयार कर ली, वहीं दोनों जमीनो पर एसडीएम मिल्कीपुर का फर्जी आदेश तैयार करके उसे अकृषिक घोषित करते हुए भवन निर्मित हुआ, दर्शाकर मान्यता संबंधी समस्त अभिलेखों व प्रपत्रो को फर्जी व कूटरचित तरीके से स्वयं तैयार करके N.C.T.E जयपुर राजस्थान से D.EL.ED की मान्यता प्राप्त कर ली।N.C.T.E जयपुर के क्षेत्रीय निदेशक रामकिशोर द्वारा दिनांक 13 जुलाई 2013 को श्री राम जानकी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय रामनगर अमावासूफी की मान्यता के संबंध में आदेश जारी किये गये थे। जबकि जिन दो जमीनों पर बनी महाविद्यालय की इमारतों के आधार पर कालेज को मान्यता दी गई थी, वे दोनों जमीनें रजस्वअभिलेखों के अनुसार दिनांक 1 जुलाई 2013 से अभी तक गाटा संख्या 1919 तालाब तथा 1913 छोटे लाल पुत्र लाल बहादुर के नाम दर्ज खतौनी हैं।अधिवक्ता पवन पांडे ने इसकी शिकायत जहां दिनांक 07/02/2024 को प्रयागराज स्थित परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी से की वहीं दिनांक 07/02/2024 को मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर भी कर दी थी। पवन पांडे ने यह भी बताया कि शिक्षा व भू माफिया अवधेश कुमार शुक्ला एवं उनके गैंग द्वारा किए गए महाफर्जीवाड़े के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने हेतु उन्होंने थाना अध्यक्ष खंडासा व S S.P अयोध्या को भी प्रार्थना पत्र प्रेषित किया था उन्होंने आगे घोषणा की कि शीघ्र ही वह संपूर्ण प्रकरण को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करेंगे।