बारुन बाजार मदरसे में दस्तारबंदी का आयोजन
1 min readमिल्कीपुर//अयोध्या
विकासखंड मिल्कीपुर के बारुन बाजार में दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। बारुन बाजार के मदरसे में पढ़ाई कर रहे दो बच्चों के हाफिजे कुरान होने पर शानदार दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। दस्तारबंदी कार्यक्रम में प्रदेश के ख्याति प्राप्त आलिम और उलेमा शामिल हुए। दस्तारबंदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहराइच से पहुंचे मुफ्ती रफीक आलम खन्नापुरी ने लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें दीन ईमान की बातें बताई।कहा कि लोगों को मानवता की भलाई के लिए हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलना चाहिए,लोगों को झूठ फरेब और बेईमानी से बचना चाहिए।मुसलमान के नाम में ही मुकम्मल ईमान शब्द होता है इसलिए हमेशा अपने ईमान पर अडिग रहना चाहिए। कहाकि इंसान अपनी जिंदगी में जो भी कार्य करता है उसका हिसाब मरने के बाद होता है इसलिए सभी को दीन ईमान के रास्ते पर चलकर बुराइयों से दूर रहना चाहिए।दस्तारबंदी कार्यक्रम को बस्ती से आए मशहूर नातख्वाह मौलाना मोहम्मद अली फैजी और अहमदुल फत्ताह फैजाबादी ने बेहतरीन नात पढ़कर लोगों का दिल जीत लिया।नूरानी जामा मस्जिद बारुन बाजार के पेश इमाम हाफिज मोहम्मद इलियास के संयोजन में शानदार दस्तारबंदी का कार्यक्रम आयोजित हुआ।दस्तारबंदी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अकीदतमंद लोग मौजूद रहे।
